जांजगीर-चांपा।जांजगीर-चांपा जिले में कोविड-19 वायरस के कारण लाक डाउन में अन्य राज्यों के फंसे लोगों को अपने गृहराज्य में वापस जाने हेतु ऑनलाइन पंजीयन 11 मई से प्रारंभ हो रहा है।दूसरे राज्यों के जिले में फंसे ऐसे लोगों को छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की वेबसाइट http://cglabour.nic.in/ में जाकर लाग इन करना होगा.11 मई के पहले दूसरे राज्यों में जाने प्राप्त आवेदनों की आनलाइन प्रविष्टि का कार्य कलेक्टर कार्यालय द्वारा कलेक्टर की निगरानी में की जाएगी। कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने दूसरे राज्यों के जांजगीर-चांपा जिले में फंसे लोगों को अपने गृह राज्य वापस जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की गई है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
The post जांजगीर- चांपा जिले में लाक डाऊन में फंसे अन्य राज्यों के लोगों की वापसी हेतु आनलाइन पंजीयन इस तारीख से appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.