Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जिला अस्पताल को मिली संजीवनी 108, विधायक चन्दन कश्यप ने दिखायी हरी झंडी

नारायणपुर।विधायक चंदन कश्यप ने आज संजीवनी एक्सप्रेस 108 को हरी झंडी दिखायी। जिला अस्पताल नारायणपुर को मिली यह 108 एम्बुलेंस आकस्मिक रूप से गंभीर मरीजों और घायलों को उपचार हेतु लाने-ले-जाने का काम करती है। विधायक श्री कश्यप ने अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनकी तकलीफ के बारे में पूछा। कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने विधायक को बताया कि पहले से 2 महतारी एक्सप्रेस अस्पताल में है। जो गर्भवती महिलाओं, बीमार छोटे बच्चों को उपचार हेतु अस्पताल के प्रयोग में लायी जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर. गोटा ने स्वास्थ्य संबंधी और मौसमी बीमारियों से निपटने और दवाईयों के स्टॉक के बारे में जानकारी दी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर एम्बुलेंस उपलब्ध है। इसके साथ ही बाईक एम्बुलेंस भी चालू हालत में कार्य कर रही है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री देवनाथ उसेण्डी, उपाध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रमोद नेलवाल सहित संगठन पदाधिकारी श्री रजनू नेताम के अलावा अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।

The post जिला अस्पताल को मिली संजीवनी 108, विधायक चन्दन कश्यप ने दिखायी हरी झंडी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/?p=115111