हृदेश केसरी@बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट का आरोप यूनिवर्सिटी के छात्रों पर लगा है। मामले में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हैं..फिजिकल एजुकेशन डिपार्टपेंट के HOD के निर्देश पर मारपीट के आरोप छात्रों के द्वारा लगाया जा रहे हैं.
HOD रत्नेश सिंह ने छात्रों को मारपीट के लिए उकसाया. बता दें कि जीजीयू के छात्र कुलपति से मिलने पहुंचे थे…लेकिन उन्होंने बातचीत नहीं की.
इसी बीच HOD ने बात करने से रोका। वहीं गुस्साएं छात्रों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी विश्वविद्यालय प्रशासन को दी है।