गरियाबंद. गरियाबंद उपजेल में कैदी की मौत का मामला सामने आ रहा है. बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर कैदी की मौत हो गई. जिसके बाद कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह कैदी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मजरकट्टा गांव का निवासी था. जिसका नाम दशरथ साहू बताया जा रहा है. दशरथ को 29 अप्रैल को उसकी पत्नी की शिकायत पर जेल भेजा गया था. उसकी पत्नी ने शराब पीकर मारपीट और घर का सामान बेचने का आरोप लगाया था.
हालाकि उपजेल में कैदी की अचानक इस तरह मौत कई सवाल खड़े करती है. जेल में एक दिन पूर्व लाए गए कैदी की मौत जेल प्रशासन की लापरवाही है या गैरजिम्मेदाराना हरकत. खैर इस मामले में अधिक जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो पाई है मगर देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस प्रशासन अब इस मामले को किस तरह निपटाता है.
The post जेल में अचानक हुई कैदी की मौत.. एक दिन पहले ही लाया गया था जेल.. संदेहास्पद मौत या कुछ और! appeared first on FatafatNews.Com.