धनबाद। झारखंड के धनबाद में शुक्रवार देर रात नक्सलियों ने बम ब्लास्ट से रेल ट्रेक को उड़ा दिया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि रेलवे पटरी के नीचे एक से डेढ़ फीट तक गड्ढा हो गया है।
धमाके में पटरी टूट जाने की वजह से एक डीजल लोकोमोटिव डीरेल हो गया। हालांकि, हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। ब्लास्ट रात करीब 1.30 बजे हुआ। ब्लास्ट टोरी-लातेहार रेल सेक्शन पर रिचुगुटा और डेमू स्टेशनों के बीच हुआ। धमाके के बाद अप और डाउन मार्ग पूरी तरह से बंद है।
ब्लास्ट में दो हिस्सों में टूट गई पटरी
धनबाद के पास ट्रैक पर ब्लास्ट के बाद रेल पटरी इस तरह दो हिस्सों में टूट गई। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 18102 डाउन टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को वाया डेहरी ऑन सोन के लिए रवाना किया गया है। जबकि, 13348 डाउन पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को गढ़वा रोड स्टेशन पर रोक दिया गया है।
वहीं, बरवाडीह-गोमो डाउन पैसेंजर, अप बरकाकाना-वाराणसी BDM पैसेंजर और अप बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन बीडी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है।
मौके पर पहुंचे रेलवे के सुरक्षा अधिकारी
सुरक्षाबल और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात की समीक्षा कर रहे हैं। नक्सली संगठन अपने शीर्ष नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ बुढ़ा और उसकी पत्नी शीला मरांडी की 12 नवंबर को हुई गिरफ्तारी के विरोध में बंद कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 15 नवंबर से 19 नवंबर तक प्रतिरोध दिवस मनाया था।
The post झारखंड में बड़ी नक्सली वारदात, धनबाद में रेल ट्रैक उड़ाया, ट्रेनों की आवाजाही बंद appeared first on The Rural Press.