कोलकाता। भारत ने आखिरी टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 56 रन बनाए। मिचेल सेंटनर ने 3 विकेट लिए। 185 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 17.2 ओवर के खेल में 111 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मार्टिन गुप्टिल (51) को छोड़ कोई भी खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल सका। भारत की जीत में अक्षर पटेल 3 और हर्षल पटेल ने 2 विकेट चटकाए।
हर्षल पटेल को भी आज की पहली सफलता मिल गई। 13वें ओवर में हर्षल की गेंद को नीशम ने पुल किया, लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर हवा में ऊंची उठ गई। ऋषभ पंत ने पीछे की ओर भागते हुए एक जबरदस्त कैच लियाञ