जयपुर. पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 164 रन बनाए. गुप्टिल ने 70 रन बनाए.165 रनों का पीछा करते हुए भारत ने दो गेंद बाकी रहते हुए टारगेट पूरा कर लिया. इस तरह भारत ने पहला मैच 5 विकेट से जीत लिया. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 31 गेंदों पर 50 रन जोड़े। राहुल 15 रन पर आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए रोहित और सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों पर 59 रन जोड़े। रोहित 48 पर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने 62 रनों का योगदान दिया. सातवीं टी-20 पारी में सूर्यकुमार यादव का ये तीसरा अर्धशतक रहा।