दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल अब से कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेल जाएगा। दोनों ही टीमें इस फॉर्मेट में कभी विश्व खिताब नहीं जीत पाई हैं, इस कारण टी-20 में नया वर्ल्ड चैंपियन मिलना तय है। आंकड़ों पर गौर करें तो 2007 से 2016 के बीच कुल 6 टी-20 वर्ल्ड खेले गए हैं, 2007 के टूर्नामेंट को छोड़ दिया जाए, तो अभी 2009 से 2016 के बीच उस टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता, जिसका नॉकआउट मैचों से पहले भारत के साथ मैच नहीं हुआ था। यानी वहीं टीम जीती है, जिसका सामना सेमीफाइनल या फाइनल से पहले टीम इंडिया के साथ नहीं हुआ था।