दुबई। आस्ट्रेलिया ने रविवार को टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल न्यूजीलैंड को हराकर जीत लिया है. आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अपने ग्रुप में टॉप पर रहे थे और सेमीफाइनल जीत का फाइनल में जगह बनाई थी.
ये रहे कुछ संयोग
दो सेमीफाइनल मैच, दोनों में एक जैसा जीत का अंतर
पहला सेमीफाइनल – न्यूजीलैंड 6 बॉल रहते 5 विकेट से जीता
दूसरा सेमीफाइनल – ऑस्ट्रेलिया 6 बॉल रहते 5 विकेट से जीता
अंतिम दो ओवरों में 22 बनाने थे. दोनों मैचों में 1 ओवर पहले मैच खत्म हो गया
दोनों टीमों को अंतिम पांच ओवरों में लक्ष्य का पीछा करने के लिए 60+ रन चाहिए थे, लेकिन एक ओवर शेष रहते ही समाप्त हो गया।
कुछ और समानताएं
0 दोनों टीमों ने पीछा करते हुए जीत हासिल की
0 टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना
0 हारने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट गंवाए
0 मैच का पहला ओवर करने वाले बॉलर ने आखिरी ओवर भी फेंका
0 वह गेंदबाज पहले ओवर में ही विकेट लेने में सफल रहा
0 विजेता की पारी का पहला विकेट पारी की तीसरी गेंद पर गिरा।
0 जीतने वाली दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में दूसरे स्थान पर रहीं