रायपुर 5 मई 2020। कोरोना संकट के बीच पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के 10 पुलिस इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर किये हैं। डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश से हुए इस तबादले में राजधानी रायपुर और बीजापुर के दो-दो इंस्पेक्टर शामिल हैं, वहीं कोरिया, बालोद, बलरामपुर, सुकमा, मुंगेली और जशपुर के 1-1 निरीक्षक शामिल हैं।
जिन अधिकारियों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये हैं। उनमें लक्ष्मण प्रसाद पटेल को कोरिया से रायगढ़, मनीष शर्मा का नारायणपुर तबादला रद्द कर बालोद में ही पदस्थ रखा गया है। वहीं प्रकाश राठौर को बलरामपुर से बीजापुर, संजय खेस को सुकमा से दंतेवाड़ा, कविता धुर्वे को मुंगेली से रायपुर, विशाल सोन को रायपुर दुर्ग, विशाल कुजूर को जशपुर से रायपुर, सिद्धेश्वर प्रताप सिंह को बीजापुर से महासमुंद, केशव राम कोसले बीजापुर से महासमुंद और वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को रायपुर से दुर्ग भेजा गया है।
The post ट्रांसफर बिग ब्रेकिंग : 10 पुलिस इंस्पेक्टरों का हुआ ट्रांसफर… डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया आदेश… रायपुर सहित इन जिलों के निरीक्षकों का हुआ तबादला….पूरी लिस्ट देखिये appeared first on NPG | A Complete News Website.