जगदलपुर. शहर में डॉग बाइट का मामला सामने आया है. जिले के हिकमीपारा इलाके में आवारा कुत्तों के झुंड ने 10 वर्ष के बच्चे पर अचानक हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्चे के शरीर के कई हिस्सों को काट डाला है..जिसे गंभीर हालत में देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया..डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र में 10 साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने घेरकर हमला कर दिया. हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा घर के खेल रहा था. कुत्तों के झुंड ने बच्चे के खोपड़ी, दाएं पैर और बांए हाथ को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. किसी तरह बच्चे की जान बची. परिजन देर रात बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया. शहरवासी काफी समय से आवारा कुत्तों के कारण परेशान है.