जयपुर-राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार एवं पुर्नगठन की अटकले एक बार फिर से तेज हो गयी है।चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं शिक्षा राज्यमंत्री गोविदसिंह डोटासरा ने अपने पदों से इस्तीफा पार्टी आलाकमान को भेज दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा है कि गहलोत सरकार के तीन मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा, स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा एवं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की पेशकश की है।श्री माकन ने आज जयपुर पहुंचने पर मीडिया से बातचीत मे यह जानकारी देते हुये बताया कि तीनों मंत्रियों ने पूर्व में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने और संगठन में काम करने की पेशकश की थी। श्री माकन ने कहा कि गत 30 जुलाई को जब वह मंत्रियों से मिले थे तो कुछ मंत्रियों ने मंत्री पद छोड़कर संगठन में काम करने की इच्छा जताई थी।
The post तीन मंत्रियो ने पार्टी आलाकमान को भेजा इस्तीफा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.