खरगौन। छात्रा काजल प्रेमसिंह चौहान (20) निवासी बजरंग नगर जैतापुर ने खरगोन के पीजी कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। उसे छात्र तत्काल अस्पताल लेकर गए। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो में छात्रा पहले ऊपर जाती दिख रही है, इसके बाद नीचे भी आती नजर आ रही है, उसके पीछे एक लड़का भी दिख रहा है। जांच में पुलिस को छात्रा का पर्स टंकी के पास मिला है, इसमें छात्रा का आधार कार्ड और मोबाइल मिले हैं। मोबाइल में एक ही नंबर से 19 मिस कॉल भी मिले हैँ। लोगों ने बताया कि छलांग लगाने पर छात्रा तारों में अटकते हुए जमीन पर गिर गई। छात्र गंभीर छात्रा को जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने इंदौर रेफर किया। परिजन निजी अस्पताल ले गए। मोबाइल को जांच के लिए भेज दिया गया है।