भारतीय नौसेना के जहाज ने मेडिकल स्टाफ के योगदान के लिए आभार जताया। भारतीय तटरक्षक बल ने योद्धाओं के सम्मान में अपने जहाजों को रोशन कर दिया।कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आतिशबाजी का बेहतरीन नजारा पेश किया।आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान ने जहाजों से आतिशबाजी की गई इससे पहले चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ के सम्मान में वायु सेना ने फूल बरसाए।
The post थल सेना और एयरफोर्स के बाद अब नौसेना ने कोरोना वॉरियर्स को दी सलामी appeared first on Chhattisgarh Times News.