पुलिस के अनुसार कुंआ निवासी कुलदीप रजक पिता शिवराम रजक उम्र 20 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है । अपनी रिपोर्ट में कुलदीप ने बताया कि 6 मई को वह अपने पिता के साथ घर में था।दोपहर करीब 1 बजे राजपुर निवासी दामाद सुरेश कुमार कर्ष पिता जीवराखन कर्ष घर पहुंचा। दामाद सुरेश कुमार श्वसुर शिवराम से झगड़ा करने लगा।
दामाद ने श्वसुर पर आरोप लगाया कि वह बेटी को ससुराल नहीं भेज रहा है। बातों ही बातों में वह गाली गलौज करने लगा। इसी बीच उसने शिवराम पर चाकू से ताबडतोड हमला कर दिया। जब वह बीच बचाव करने गया तो दामाद ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया।
कुलदीप ने पुलिस को बताया कि शिवराम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि उसे गंभीर चोट पहुंची है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने और प्राथमिक उपचार के बाद घायल कुलदीप को सिम्स के लिए रिफर कर दिया।
इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले में जांच पड़ताल की। पंचनामा कार्रवाई और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 307 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर