रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हत्या करने के बाद आरोपी गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए। वहां से जोर-जोर से आवाज देकर कहने लगे हमने भागवत का मर्डर किया है। पानी टंकी पर आरोपियों ने हथियार के साथ अपना वीडियो बनाया और दूसरे ग्रुपों में शेयर भी कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। दोनों को पानी टंकी से नीचे उतरने को कहा, लेकिन वे नहीं उतरे। आरोपी मीडिया को बुलाने की जिद पर अड़ गए। सूचना पर कुछ मीडिया से जुड़े लोग पहुंचे तब आरोपी टंकी से उतरे। आरोपियों ने मीडिया से बात कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम तुस्मा में जमीन मामले को लेकर दो युवकों सोहित कुमार केंवट और सुनील कुमार केंवट ने गांव के ही पंच भागवत साहू की दिनदहाड़े हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपी पानी की टंकी पर चढ़ गए। पुलिस पहुंची तब भी वे नहीं उतरे। सूचना पर कुछ मीडियाकर्मी पहुंचे तब आरोपी उतरे। आरोपियों ने मीडियो को बताया कि उसकी जमीन को पंच भागवत साहू ने किसी के पास फंसा दिया है। 33 लाख रुपए में सौदा हुआ है, लेकिन हमें पैसे नहीं मिले हैं। दो साल से पैसे के लिए भागवत घुमा रहा है। परेशान होकर हमने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।