राजधानी दिल्ली को भयावह प्रदूषण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। सफर का अनुमान है कि रविवार और सोमवार को हवा की रफ्तार अपेक्षाकृत तेज होने के चलते प्रदूषण के स्तर में गिरावट होगी। राजधानी दिल्ली की हवा में अभी तीन गुने से ज्यादा प्रदूषण मौजूद है। शनिवार को दिल्ली के आठ इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के अंक से ऊपर रहा, वहीं औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 374 के अंक पर रहा।
दिल्ली के लोग दिवाली के बाद से ही जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं। इस दौरान ज्यादातर समय दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर या बेहद खराब श्रेणी में रही है। लेकिन, अब इससे राहत मिलने के आसार बनते दिख रहे हैं। सफर के मुताबिक मौसम में होने वाले परिवर्तनों की वजह से अगले दो दिनों के बीच हवा की रफ्तार में थोड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है।
आईआईटीएम के मुताबिक रविवार को दिल्ली में हवा की रफ्तार आठ से बारह किलोमीटर प्रति घंटे और सोमवार को आठ से 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है। इससे दिल्ली की हवा में जमे प्रदूषक कणों का बहाव तेज हो जाएगा और लोगों को भारी प्रदूषण से राहत मिलेगी।