दुर्ग 20 नवंबर 2021
स्वच्छता के क्षेत्र में जिले द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किये जा रहे है। जिसका परिणाम स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भी देखने को मिला है। दुर्ग की रैकिंग 83 वां से 17 वां हुई है। रैंकिंग में इतनी बड़ी छलांक का मुख्य कारण निगम का सटीक प्रबंधन और कार्यशैली रही है। घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, सुलभ शौचालय का निर्माण और नाली एवं रास्तों की सफाई के लिए आधुनिक उपकरणों का उपयोग कर दुर्ग ने स्वच्छता में यह सीढ़ी तय की है।
सर्वेक्षण के तहत नगर पंचायत पाटन को मिला, 5 स्टार सिटी का अवार्ड, उतई को स्वच्छता सिटी अवार्ड और स्वच्छ भारत मिशन अर्बन के अतर्गत उतई (एनपी) को स्टार रेटिंग प्राप्त हुआ है। जिले ने अपना परचम लहराते हुए पहली बार गार्बेज फ्री सिटी में अपना नाम दर्ज कराया है। इसके लिए राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोंविद से दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम में महापौर श्री धीरज बाकलीवाल और नगर निगम दुर्ग आयुक्त श्री हरेश मण्डावी ने पुरस्कार भी प्राप्त किया।