कांकेर. आज राजस्थान कोटा से दूसरी खेप में 40 छात्र-छात्राएं कांकेर पहुंचे. इसमें 32 छात्र व 08 छात्राएं के साथ सुरक्षा बल व मजदूर भी शामिल हैं.
सभी छात्र-छात्राएं दो बसों से छत्तीसगढ़ पहुंचे. इनके ठहरने के लिए. इमलीपारा बालक व बालिका हॉस्टल में ठहरने का प्रबंध किया जा रहा है.
कोटा से लौटे सभी लोगों को मेडीकल चेकअप के बाद 14 दिन के लिए क्वारेनटाइन किया जाएगा.
The post दूसरी खेप में कोटा से 40 छात्र-छात्राएं पहुंचे छत्तीसगढ़.. मेडिकल चेकअप के बाद 14 दिन के लिए क्वारंटाइन appeared first on FatafatNews.Com.