Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
देशी मदिरा प्रेमियों को झटका..देना होगा कोरोना चार्ज..अंग्रेजी प्रेमियों को राहत

बिलासपुर—पूरे एक महीने बाद  सोमवार से कड़ी निगरानी और निर्देशों में शराब दुकान का संचालन शुरू हो गया है। मदिरा प्रेमियों को शराब खऱीदते समय शासन के विशेष दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। यद्यपि विभाग ने सोशल डिस्टेंसिंग समेत मास्क उपयोग को लेकर विशेष ध्यान दिया है।लोग सुबह से ही दुकान पहुंचकर जमकर खरीदी कर रहे हैं। लेकिन एक दिन पहले घोषित निर्धारित कीमतों से मदिरा प्रमियों को प्रति बोतल 20 रूपयों का अतिरिक्त भुगतान देना पड़ रहा है।  

      सुबह से ही लोग  दुकान पहुंचकर अनुशासन में शराब की खरीदी कर रहे हैं। लेकिन 20 रूपए अतिरिक्त भुगतान को लेकर मदिरा प्रेमियों में काना फूशी है।

                     मामले में आबकारी अधिकारियों ने बताया कि देर रात शासन ने आदेश जारी कर देशी मदिरा में 10 की जगह 20 रूपए की बृद्धि की है।

            बढ़ी हुई  कीमत में 5 रूपए गौठान मद में खर्च होगा। 5 रूपए आबकारी प्रशासन के राजस्व में जमा होगा। इसके अलावा अतिरिक्त दस रूपए की बृद्धि का निर्णय बदले हालात में लिया गया है। यह राशि कोविड आधार भूत संरचना मद में खर्च की जाएगी।

                                             निर्देशों के अनुसार अंग्रेजी शराब प्रति बाटल 5 रूपए ही महंगी हुई है। यह राशि गौठान पर खर्च होगी। 

 अब देशी मदिरा संशोधित दर कुछ इस प्रकार होंगे। मसाला बोतल – 320 रूपए, आधा बोतल — 170, पाव— 90 प्लेन बोतल – 280 रूपए आधा बोतल– -150 रूपए, पाव—80 रूपए हो गया है। इस तरह प्रत्येक बोतल पर 20 रूपए लिया जाएगा। 

The post देशी मदिरा प्रेमियों को झटका..देना होगा कोरोना चार्ज..अंग्रेजी प्रेमियों को राहत appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/?p=114631