नई दिल्ली : देश में फैले कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है जिसमे तहत देश में लॉकडाउन की स्तिथि को दो हफ्तों के लिए बाधा दिया गया है. जिसके बाद अब 17 मई तक देश में रहेगी पाबन्दी. आज की पाबन्दी के बाद देशभर को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोनों में बांटा जा रहा है। ग्रीन जोन में सभी बड़ी आर्थिक गतिविधियों की छूट दे दी गई है। ताजा आदेश के मुताबिक, ग्रीन जोनों में बसें चल सकेंगी, लेकिन बसों की क्षमता 50% से ज्यादा नहीं होगी।
ग्रीन जोन के जिलों में नाई की दुकानें, सैलून समेत अन्य जरूरी सेवाओं और वस्तुएं मुहैया कराने वाले संस्थान भी 4 मई से खुल जाएंगे। सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आदि बंद रहेंगे।
वहीं, ऑरेंज जोन में बसों के परिचालन की छूट नहीं होगी, लेकिन कैब की अनुमति होगी। कैब में ड्राइवर के साथ एक ही पैसेंजर हो सकता है।
The post देश में दो हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन 17 मई तक पाबंदी appeared first on Media Passion Chhattisgarh Hindi News.