दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 46 हजार पार पहुंच गया है. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 46433 हो गई है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा 3900 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 195 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 12727 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
The post देश में संक्रमितों की संख्या 46 हज़ार के पार, पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 195 ने तोड़ा दम appeared first on TRP – The Rural Press.