राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा-निर्देश पर जिला राजनांदगांव में अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में विशेष अभियान के तहत दिनांक 02.02.2025 को जरिये मुखबीर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू को प्राप्त हुई कि 2 व्यक्ति पृथक-पृथक स्थानों पर अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल बैरागी पिता स्व. तारेश्वर बैरागी, उम्र-20 साल, निवासी-राजीव नगर, थाना बसंतपुर, जिला-राजनांदगांव को मोहारा बायपास के पास एवं आरोपी दिलेश्वर पिता स्व. भीषम सिंह, निवासी-सिंगदई, थाना-बसंतपुर, जिला-राजनांदगांव को मोहारा बजरंग नगर में अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये जाने से दोनों से पृथक-पृथक कुल 22 पौवा एवं 18 पौवा देशी प्लेश शराब जुमला 40 पौवा देशी जुमला 7.200 बल्क लीटर कीमती 3,600 रूपये जप्त कर आरोपीगणों के आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, प्रधान आरक्षक विनोद जाटव, किशोर यादव, महिला प्रधान आरक्षक मेनका साहू एवं आरक्षक आशीष मानिकपुरी एवं कुश बघेल की विशेष योगदान रहा है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)