शिवेंदु@दंतेवाड़ा। जिले के श्यामगिरि गांव में धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त विवाद हुआ है। जिसके बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है..पुलिस को भी गांव के अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा…गांव के बाहर ASP समेत पुलिस के जवानों को ग्रामीणों ने रोका हैं। कुंवाकोंडा थाना क्षेत्र का मामला हैं।