भोपाल । लव जिहाद की आड़ में रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवती को प्रेम जाल में फंसाकर दिल्ली ले गया था। युवती ने आरोपी युवक पर दिल्ली ले जाकर 10 दिन तक शारिरिक शोषण का आरोप लगाया है।
जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने युवती के समक्ष धर्म-परिवर्तन की बात रखी। युवती ने आरोपी युवक पर धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक दोस्ती होने से पहले युवक ने अपना धर्म नहीं बताया था। युवती आरोपी युवक के चंगुल से निकलकर वापस भोपाल पहुंची है।
युवती ने भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना में मामला दर्ज कराया है। आरोपी के खिलाफ बलात्कार और लव जिहाद की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।