बस्तर..नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है..नक्सलियों ने क्षेत्र में फोर्स की आवाजाही ना हो सके ..इसके लिए पहले सड़क को निशाना बनाया था..और अब पुलिया को क्षतिग्रस्त कर दिया है..
दअरसल नक्सलियों ने आज दक्षिण बस्तर जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र तुमकपाल और टेटम के बीच स्थित पुल क्षतिग्रस्त कर दिया है..इससे पहले भी नक्सलियों ने तुमकपाल और टेटम को जोड़ने वाली सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया था..
बता दे कि दक्षिण बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक इस इलाके में फोर्स की आवाजाही ना हो सके ..इसके लिए रणनीति बनाते हुए इस कायराना करतूत को अंजाम दिया है..
The post नक्सलियों ने पहले काटी सड़क..अब पुल को किया क्षतिग्रस्त.. appeared first on FatafatNews.Com.