कोरबा।पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु निजात अभियान के तहत सभी किस्म के नशीले पदार्थों व अवैध नशे पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी तारतम्य में एक अगस्त को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हरदीबाजार बाजार मोहल्ला निवासी रविशंकर यादव अपने घर के सामने बाजार मोहल्ला के पास महुआ शराब की बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर रविशंकर यादव के कब्जे से एक सफेद रंग की 10 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक जरीकेन मे भरी लगभग 10 लीटर हाथ भट्ठी की बनी महुआ शराब किमती 1,000/- रू. व बिक्री रकम 200 रू. को मौके पर सीलबंद कर गवाहों के समक्ष जप्ती कार्यवाही की गई, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
The post नशे के खिलाफ हरदी बाजार पुलिस का अभियान – दस लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.