रायपुर। डॉ. महादेव प्रसाद पांडेय नालंदा पुस्तकालय अव्यवस्था का शिकार हो गया है. लाइब्रेरियन पर लगातार तानाशाही का आरोप लगाया जा रहा है. समस्या बताने पर एफआईआर कराकर भविष्य खराब करने की धमकी दी जाती है. सदस्य तानाशाही से परेशान हैं. इसी को लेकर सदस्यों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा …
The post नालंदा पुस्तकालय में अव्यवस्था: लाइब्रेरियन पर लगे तानाशाही के आरोप, सदस्यों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन appeared first on लल्लूराम.