कोलकाता। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 184 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. रोहित ने 56 और इशान किशन ने 29 रन बनाए। आखिरी ओवर में दीपक चाहर 21 ने रन बटोरे. वे नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए कप्तानी कर रहे स्पिनर मिचेल सैंटनर (3/27) सबसे सफल गेंदबाज रहे। न्यूजीलैंड के चार ओवर तक दो विकेट के नुकसान पर 29 रन थे। दोनों विकेट अक्षर पटेल को मिले।