Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पं. सखराम दुबे स्‍कूल की सहायक शिक्षिका ममता अहार राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित, राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे 56 शिक्षक

रायपुर । छत्‍तीसगढ़ में इस वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए एक और राज्यपाल से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए 56 और स्मृति पुरस्कार के लिए चार शिक्षकों का चयन हुआ है। कुल 61 शिक्षक सम्मानित होंगे।राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए प्रदेश से सरकारी प्राइमरी स्कूल पं. सखराम दुबे रायपुर की सहायक शिक्षिका ममता अहार का चयन हुआ है।

वह विगत 20 वर्षों से लगातार लोक-संगीत से विद्यार्थियों को पढ़ा रही हैं। जबकि छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय के प्रस्ताव पर राज्य शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए चयनित 56 शिक्षकों राज्य स्तरीय पुरस्कार से और चार शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार से राजभवन में पांच सितंबर को सुबह 11 बजे से सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रपति शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में देशभर के 46 शिक्षकों को वर्ष 2022 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान करेंगी। वहीं प्रदेश के राजभवन में राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम की उपस्थिति में 57 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रपति से पुरस्कार

  1. ममता अहार- सहायक शिक्षिका(रायपुर)

राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार

  1. नेतराम नाकतोड़े, जेल शिक्षक, रायपुर- डा. मुकुटधर पांडेय स्मृति पुरस्कार
  2. मीरा आर्ची चौहान, व्याख्याता, कांकेर- श्री गजानन माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार
  3. राकेश टंडन, व्याख्याता एलबी, कोरबा- डा. बल्देव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार
  4. हेमंत कुमार खुटे, शिक्षक एलबी, महासमुंद – डा. पदुमलाल पुन्नालाख बख्शी स्मृति पुरस्कार

राज्य स्तरीय पुरस्कार

1.नंदनी प्रभा बाजपेयी -प्रधानपाठक(कांकेर 2

2 रामप्रसाद नेताम ,व्याख्याता (कांकेर )
3.मनोजकुमार बांगड़े, प्राचार्य (नारायणपुर )

4.रंजीता नाग सहा.शि.एलबी (नारायणपुर )
5 पूर्णिमा सरोज, व्याख्याता (जगदलपुर )

6.माधुरी कुशवाहा,व्याख्याता (जगदलपुर )
7.टी.विजयलक्ष्मी, व्याख्याता (दंतेवाड़ा )

8.राकेशकुमार मिश्र, व्याख्याता (दंतेवाड़ा )

9.मधु तिवारी -सहा.शिक्षक एलबी (कोंडागांव )
10.राजेश पांडेय, व्याख्याता (कोंडागांव )
11.लम्बाडी धनंजय, व्याख्याता (बीजापुर )
12.मोहनलाल निषाद, व्याख्याता एलबी (बीजापुर )
13.भूपेश्वर नाथ योगी, व्याख्याता एलबी (बालोद )
14.श्री रघुनन्दन गंगबोईर, व्याख्याता एलबी (बालोद )
15.बसंतकुमार यादव व्याख्याता एलबी (राजनांदगांव )
16.इंदिरा चंद्रवंशी, शिक्षक एलबी (राजनांदगांव )
17.प्रज्ञा सिंह, शिक्षक (दुर्ग )

18.रश्मि नामदेव, शिक्षक (दुर्ग )

19.तुलसराम चंद्राकर, व्याख्याता एलबी (कबीरधाम )
20.मनहरण लाल तुर्कले, व्याख्याता (कबीरधाम )
21.टिकेश कुमार यादव, व्याख्याता एलबी (बेमेतरा )
22.आनंदकुमार ताम्रकार, शिक्षक एलबी (बेमेतरा )
23.भोजराज, प्रधान सहायक शि.(महासमुंद)
24.खेमराज साहू, उ.व.शि.एलबी (महासमुंद)
25.कमलकिशोर ताम्रकार, शिक्षक(गरियाबंद )
26.भागचंद चतुर्वेदी, सहा.शि.एलबी (गरियाबंद )
27.डा. मीना शर्मा, व्याख्याता (रायपुर )
28.सुनील नायक, व्याख्याता (रायपुर )
29.मंजूषा साहू, व्याख्याता (धमतरी )
30.छगनलाल साहू,सहा.शिक्षक एलबी (धमतरी )
31.महेत्तरलाल देवांगन, सहा.शि.एलबी (बलौदाबाजार )

32. जांतीलाल कुर्रे प्र.पा.(बलौदाबाजार )
33.कुंजकिशोर व्याख्याता एलबी (जांजगीर-चांपा )

34.अर्चना शर्मा,सहा.शि.एलबी (जांजगीर-चांपा )
35.स्वाती पाण्डेय शिक्षक, एलबी (मुंगेली )

36.भरतलाल साहू, सहा.शि.एलबी (मुंगेली )
37.आशीष रगारी, प्र.पा.(रायगढ़ )

38रश्मि वर्मा, व्याख्याता (रायगढ़ )
39.ज्योति पांडेय, सहा.शि.एलबी (बिलासपुर )
40.बलदाऊ सिंह कश्यप, सहा.शि.एलबी (बिलासपुर )
41.जगदीश आदिले, सहा.शि.एलबी (जीपीएम )
42.गोपालदास गुप्ता, प्राचार्य (जीपीएम)
43.नोहर चंद्रा, सहा.शि.एलबी (कोरबा )
44.वीरभद्र सिंह पैकरा, प्राचार्य (कोरबा )
45.प्रतिभा यादव, शि.एलबी (सक्ती )
46.पुष्पेंद्र कुमार कश्यप, सहा.शि.एलबी (सक्ती )47.सुभाषचंद्र वर्मा,व्याख्याता (जशपुर )
48.डमरूधर स्वर्णका, व्याख्याता एलबी (जशपुर )

49.चेतनारायण कश्यप, व्याख्याता एलबी (कोरिया )
50.वीरांगना श्रीवास्तव, शि.एलबी(कोरिया )

51.मीना राजवाड़े, सहा.शि.एलबी (सूरजपुर )

52मेराजुद्दीन खान, प्र.पा. (सूरजपुर )

53 अनिता तिवारी, शिक्षक एलबी (सरगुजा )

54 दीपलता देशमुख, व्याख्याता (सरगुजा )

55.अरविंदकुमार गुप्ता, व्याख्याता, एलबी (बलरामपुर )

56.यूधन प्रसाद जायसवाल, व्याख्याता एलबी (बलरामपुर )

https://theruralpress.in/2022/09/04/mamta-ahar-assistant-teacher-of-pt-sakhram-dubey-school-selected-for-the-presidents-award-56-teachers-will-be-honored-with-state-level-awards/