बिलासपुर 9 मई 2020। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार बंशीलाल शर्मा (82 वर्ष ) का कल देर रात रायपुर एमएमआई अस्पताल में निधन हो गया। ह्रदय रोग के कारण उन्हें भरती किया गया था। कल एंजियोप्लास्टी भी सफलता पूर्वक हो गई थी। पर रात को तबीयत बिगड़ गई और रात करीब सवा ग्यारह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
वे वरिष्ठ पत्रकार, ईवनिंग टाइम्स के संपादक नथमल शर्मा तथा पत्रकार सीताराम शर्मा के बड़े भाई और दैनिक भास्कर के कांकेर ब्यूरो चीफ राजेश शर्मा के पिता थे। वे अपने पीछे दो भाई, दो बेटे, तीन बेटियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये। अंतिम संस्कार आज उनके ग्रह ग्राम कांकेर में संपन्न हुआ ।
The post पत्रकार बंशीलाल शर्मा नहीं रहे, कांकेर में आज हुआ अंतिम संस्कार… appeared first on NPG | A Complete News Website.