बिलासपुर—- प्रदेश के पर्यटन विकास मण्डल के चैयरमैन अटल श्रीवास्तव ने केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानून बिल का वापस लिए जाने पर खुशी जाहिर की है। अटल ने कहा कि किसानों ने गांधीवादी आंदोलन के सहारे अपनी बात को रखा। और अन्त मे केन्द्र सरकार को बिल वापस लेना पड़ा है। अटल ने बताया कि किसानों के अंहिसक आंदोलन से एक बार फिर जाहिर हो गया है कि गांधीवादी विचारधारा के सामने सभी लोग बौना है। जीत अन्त में सच की ही होती है। क्योंकि सच किसानों के साथ था।
केन्द्र सरकार ने तीन कृषि कानून को वापस ले लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र् मोदी को अन्त में सच के सामने झुकना पड़ा है। यह बातें पर्यटन मण्डल बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने तीनों बिल के वापस लिए जाने के बाद कही।
अटल ने बताया कि किसानों ने 11 महीने तक काले कानून के खिलाफ सर्दी,गर्मी और बरसात में भी डटकर सामना किया। एक भी पल सच का दामन नहीं छोड़ा और अन्त में जीत किसानों की हुई। इससे जाहिर होता है कि सच परेशान हो सकता है लेकिन जीत अन्त में उसी की होती है। किसानों के साथ भी ऐसा ही हुआ।
अटल श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को भारत के किसानों समझा दिया कि अहंकार और जिद्द से सरकार नहीं चलती। आजादी के पूर्व महात्मा गांधी ने भारत की जनता को आंदोलन का जो पाठ पढ़ाया..उसके ही कारण गांधीवादी किसान आंदोलन की जीत हुई है। नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को बताना होगा कि देश को आंदोलन के दौरान मारे गये 700 किसानों का जिम्मेदार कौन है? मोदी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से किसानों का हित में काम करने का पाठ सीखना चाहिए। पूरे देश में समर्थन मूल्य की गारंटी देनी चाहिए।
The post पर्यटन बोर्ड चैयरमैन अटल ने कहा..काले कानून पर आंदोलन की जीत..टूट गया अंहकार..पीएम बताएं ..700 किसानों की मौत के लिए जिम्मेदार कौन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.