जयपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन टी-20 मैचों की सीरीज बुधवार से शुरू होने जा रही है. पहला मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। नए हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में यह पहली सीरीज होगी। टीम इंडिया में आज इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान पर उतर सकते हैं. मध्यक्रम में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर शामिल किए जा सकते हैं. ऋषभ पंत विकेट कीपर के तौर पर नजर आएंगे.
ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या की जगह वेंकटेश अय्यर शामिल हो सकते हैं. आर अश्विन और युजवेंद चहल स्पिनर और भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर फास्ट बॉलर के रूप में टीम में शामिल किए जा सकते हैं.