Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पीलिया को गंभीरता से लेने बृजमोहन ने लिखा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को पत्र

रायपुर: पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर रायपुर शहर में फैल रहे पीलिया को गंभीरता से लेने बात कही है।

बृजमोहन ने पत्र में लिखा है कि रायपुर शहर एवं रायपुर से लगे हुये बिरगांव क्षेत्र में गन्दे पानी की आपूर्ति (सप्लाई) के कारण लगभग एक माह से पीलिया का संक्रमण फैला हुआ हैं। अभी तक 1000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं, कुछ की मृत्यू भी हो चूकी है। जिस गंभीरता के साथ शासन-प्रशासन को इसके निराकरण के प्रयास करना चाहिए वह प्रतीत नही होता है। सिर्फ समाचार पत्रों में साफ-सफाई की फोटो छपवाकर इतिश्री मान ली जाती है।

उन्होंने कहा कि कोरोना से छत्तीसगढ़ में कोई मृत्यू नही हुई हैं, यह संतोष का विषय हैं परन्तु पीलिया से मृत्यू होना दुर्भाग्यजनक है। पीलिया का सामना करना, निपटना अकेले नगर निगम के बस की बात नही है, इसके लिए नगरीय प्रशासन, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों के समन्वित प्रयास से इसका सामना किया जा सकता है। परन्तु अभी उक्त संदर्भ में जो गंभीरता दिखनी चाहिए वह नही दिख रही है।

प्रदेश की राजधानी, जहांँ पर पूरे प्रदेश का शासन-प्रशासन का मुख्यालय स्थित हैं, वहाँ पर पिछले एक माह से पीलिया पर नियंत्रण न कर पाना, पीलिया से लोगो की मृत्यू होना, दो वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी खारून नदी एवं विभिन्न तालाबों में जाने वाले गंदे नालो पर एस.टी.पी. का निर्माण न होना, नालियों के अंदर से जाने वाले पाईप लाईन का न बदला जाना, टंकियों का साफ न होना, पेयजल को साफ करने हेतु आवश्यक केमिकल आदि न डाला जाना, शासन-प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह है। इन सब लापरवाहियों के कारण शहर में पीलिया बेकाबू हो चुका है।

बृजमोहन ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा है कि पीलिया को गंभीरता से लेते हुए स्वयं रूचि लेकर संबंधितो की बैठक ले और आवश्यक दिशा निर्देश शीघ्र देने का कष्ट करें ताकि आम लोगो को राहत मिल सके।

The post पीलिया को गंभीरता से लेने बृजमोहन ने लिखा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को पत्र appeared first on Media Passion Chhattisgarh Hindi News.

http://mediapassion.co.in/?p=54506