सूरजपुर।कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा कोरोना वायरस संकमण के रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए प्रतापपुर नगर पंचायत क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन किया जा रहा है। जिसमें कुछ दुकानों को ही समयानुसार खुलने की छूट दी गई है। जैसे- सब्जी दुकानें एवं मिल्क पार्लर सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक खोलेने के निर्देष दिया गया है एवं मेडिकल दुकानें पूर्ववत् 24 घंटे खुले रहेंगे।साथ ही ये भी निर्देषित किया गया है कि दुकानदार एवं ग्राहक अथवा अन्य व्यक्ति के मध्य कम से कम 1 से 1.5 मीटर की शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। प्रत्येक व्यक्ति को मास्क, रूमाल अथवा गमछा से मुंह एवं नाक ढंके रहने के लिए कहा गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इसकी अवहेलना किसी भी स्थिति में न की जाये। यह निर्देषसम्पूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र प्रतापपुर के लिए प्रभावशील रहेगा। यह आदेश कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा 05 मई 2020 रात्रि 9ः00 बजे तक आगामी आदेषपर्यन्त तक के लिए दिया गया है।
The post प्रतापपुर में कोरोना संक्रमण रोकने नगर पंचायत क्षेत्र में किया गया संपूर्ण लॉकडाउन,सिर्फ इन्हे मिली छूट appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.