रायपुर. प्रदेश में शराब दुकानों को खोलने के संबंध में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बयान दिया है. मंत्री कवासी लखमा के मुताबिक भारत सरकार की गाइडलाइन उल्टा-पुल्टा आता है.
उन्होंने आगे कहा कि शराब दुकान खोलने को लेकर प्रदेश में त्राहि मची हुई है. जनता लगातार शराब दुकान खोलने की मांग कर रही है.
मंत्री जी! के मुताबिक 03 मई तक शराब दुकान बंद रखी शराब की दुकानें 04 को खोलें या 05 को फैसला हम कल यानी रविवार को लेंगे. जल्द ही शराब दुकान खोले जाएंगे.
The post प्रदेश में शराब दुकान खोलने को लेकर मंत्री कवासी लखमा का बयान.. ‘कल होगा फ़ैसला’ …पढ़िए केंद्र सरकार की गाइडलाइन को क्या कहा… appeared first on FatafatNews.Com.