रायपुर. अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को घर वापस लाने रेल का खर्चा कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाया जाएगा. इसकी घोषणा सोनिया गांधी ने की है. सोनिया गांधी द्वारा इस घोषणा के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर अपना बयान दिया है.
सीएम ने कहा-मज़दूरों के लौटने का खर्च कांग्रेस पार्टी द्वारा वहन करने की घोषणा माननीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने की है. यह घोषणा मानव-सेवा की कांग्रेसी विचारधारा और परंपरा को रेखांकित करती है. कोटा से जैसे हम बच्चों को लाये हैं. आगे भी शासन और कांग्रेस पार्टी मिलकर मज़दूरों को वापस लाएंगे.
वहीं सिंहदेव ने कहा अगर भारत सरकार प्रवासी मजदूरों के ट्रांसपोर्ट का खर्चा उठाने में असमर्थ है. तो कांग्रेस द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत सराहनीय है. इस पहल के लिए 1 लाख रुपए पहली इंस्टालमेंट के रूप में दान करता हूं.
The post प्रवासी मजदूरों के रेल यात्रा का खर्चा उठाने की कांग्रेस ने की घोषणा.. सोनिया गांधी ने किया ऐलान.. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिए 1 लाख.. appeared first on FatafatNews.Com.