Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
प्रॉपर्टी डीलर को जलाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छेड़छाड़ समेत कई मामले पहले भी चर्चे पर रह चुका आरोपी

रायपुर। नरदहा इलाके में में बीते बुधवार की देर शाम एक प्रॉपर्टी डीलर को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई थी। वही इस मामले में रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी तूफान वर्मा को बस्तर के भनपुरी से गिरफ्तार कर लिया है। प्रॉपर्टी डीलर को जलाने के मामले में सायबर सेल की टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी।

30% से ज्यादा झुलस चुका युवक

बता दें कि घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसे शख्स को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित का नाम अभिषेक राय है।जानकारी के मुताबिक बीती देर शाम पैसे के लेनदेन को लेकर अभिषेक राय को तूफान वर्मा नाम के शख्स ने फोन कर बुलाया और फिर विवाद होने पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी। इस हादसे में अभिषेक रॉय 30% से ज्यादा झुलस चुका था जिसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

सायबर सेल की टीम कामयाबी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक रॉय विश्रामपुरी कांकेर से कुछ दिनों पहले ही दुर्ग के अमलेश्वर अपने दोस्त के घर पर रहने आया था और यही पर रह कर वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम किया करता था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तूफान वर्मा फरार हो गया था , वहीं पुलिस टीम और सायबर सेल की टीम आरोपी को तलाशने में जुट गई थी। जिसके बाद आरोपी तूफान वर्मा को बस्तर के भनपुरी से गिरफ्तार कर लिया है।

पहले भी जा चुका है जेल

पांच दिन पहले रायपुर के मैग्नेटो मॉल में फिल्म सूर्यवंशी की स्क्रीनिंग के दौरान तूफान वर्मा ने हंगामा किया था। वो अपने कुछ शराबी दोस्तों के साथ मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने गया था। उसने कुछ महिलाओं के साथ छेड़खानी की और पिक्चर की स्क्रीनिंग के दौरान हूटिंग करने लगा। लोगों की शिकायत पर तेलीबांधा थाने की पुलिस ने तूफान वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इसके बाद तूफान के दोस्त अभिषेक राय ने ही वकीलों का खर्च उठाया और उसकी बेल करवाई। अभिषेक राय इन्हीं पैसों की मांग तूफान से कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

The post प्रॉपर्टी डीलर को जलाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छेड़छाड़ समेत कई मामले पहले भी चर्चे पर रह चुका आरोपी appeared first on The Rural Press.

https://theruralpress.in/the-police-arrested-the-youth-who-burnt-the-property-dealer-the-accused-had-been-in-discussion-in-many-cases-including-molestation/