फर्जीवाड़ा कर स्कूलों को मिलने वाले अनुदान को हड़पा, जांच के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर शिक्षक संघ धरने पर हुआ उतारू, ऐन वक्त पर प्रशासन ने बुलाई वार्ता…
केशकाल। कोंडागांव जिले के केशकाल ब्लॉक में बीआरसी कार्यालय एवं वेंडर के मिलीभगत से दर्जनों स्कूलों की अनुदान राशि के फर्जी आहरण का खुलासा हुआ है मामले की शिकायत के बाद दो-दो बार जांच भी हुई मगर अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, केशकाल ने […]