रायपुर—इंडीयन फ़ार्मासिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रूपए का योगदान दिया है। फार्मासिस्ट वैभव शास्त्री ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में हम सब साथ हैं। जल्द ही कष्ट का यह लहमा भी गुजर जाएगा।
वैभव शात्री ने बतााया कि आपदा की घड़ी में आईपीए त्तीसगढ़ ब्रांच राज्य के सभी लोगों के साथ है। जरूरत मंदों को हरसंभव मदद भी करेंगे। शात्री ने कहा कि इसी कड़ी में फ़ार्मासिस्टों के सहयोग से मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हज़ार रुपए का दान दिया गया।
51 हजार रूपए का चेक स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को दिया गया। सिंहदेव ने प्रयास की तारीफ की है। शात्री के कहा कि फ़ार्मासिस्ट समुदाय स्वास्थ्य सिस्टम का अभिन्न अंग है। फ़ार्मासिस्ट समुदाय अपनी जिम्मेदारियों को समझता है। कोरोना से लड़ने संगठन के 56 फ़ार्मासिस्ट लगातार निःशुल्क सेवा कर रहे हैं।ष हाल ही में कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों की दुर्ग पहुँचने पर स्क्रीनिंग का काम संगठन के फ़ार्मासिस्टों ने ही किया।
The post फार्मासिस्टों ने भी दिया कोरोना राहत में योगदान…स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा 51 हजार चेक..कर रहे निशुल्क सेवा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.