रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा को पापी बताया है…उन्होंने आगे कहा कि संसद से लेकर राम मंदिर तक सभी जगह पानी टपक रहा है। सुकमा से लेकर दिल्ली तक घोटाले की सरकार है। बता दें कि कांग्रेस प्रदेश और केंद्र में बनी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधती है…वहीं पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने राम मंदिर निमंत्रण पर बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि राम मंदिर का निमंत्रण ठुकरा कर राहुल गांधी ने सहीं किया। कांग्रेस भाजपा के पाप की भागीदार नहीं है। कवासी लखमा ने आगे कहा कि, संसद से लेकर राम मंदिर तक सभी जगह पानी टपक रहा है। सुकमा से लेकर दिल्ली तक घोटाले की सरकार है।
उन्होंने आगे कहा कि. भगवान भरोसे सरकार चल रही, भगवान भी साथ नहीं दे रहे। बीजेपी बोलती है कि कांग्रेस ने 50 साल तक क्या किया?…जो कांग्रेस की सरकार में बने पुल परआज वो लोग घूम रहे हैं। भाजपा के लोग पापी है। ये लोग न भगवान न किसान न गरीब किसी को खुश नहीं रख सकते।
वहीं पूर्व मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि ….राम मंदिर का निमंत्रण अस्वीकार कर कांग्रेस ने बड़ा पाप किया है….निमंत्रण किसी का नहीं ठुकराना चाहिए…कार्यक्रम में जाना न जाना, ये तो व्यक्ति पर निर्भर करता है..जो कि बहुत गलत हैं..हम इसकी निंदा करते हैं…