दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए कई नए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स पेश कर रहे हैं। इनमें से एक Fisker है जो कुछ रोमांचक उत्पादों को लाने का वादा करता है। अमेरिकी ईवी स्टार्टअप ने Los Angeles Auto Show 2021 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Ocean SUV से पर्दा उठाया है। EV निर्माता का दावा है कि Fisker Ocean इलेक्ट्रिक SUV बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी की इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y को चुनौती देगी।
कब शुरू होगा उत्पादन
कंपनी के मुताबिक वह Fisker Ocean इलेक्ट्रिक एसयूवी का नवंबर 2022 में उत्पादन शुरू करेगी। इसके साथ ही Fisker Ocean इलेक्ट्रिक एसयूवी इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में टेस्ला के दबदबे को चुनौती देने में Lucid के इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ खड़ी नजर आएगी।
टेस्ला से ज्यादा होगी रेंज
Fisker का दावा है कि उसकी Ocean SUV का टॉप मॉडल एक्सट्रीम एक बार फुल चार्ज किए जाने पर 563 किमी की रेंज देगी। जबकि Ocean SUV का अन्य मॉडल अल्ट्रा सिंगल चार्ज में 547 किमी की रेंज देगी। वहीं, इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y एक बार फुल चार्जिंग पर 531 किमी की दूरी तय करती है।