गरियाबंद. गरियाबंद के छुरा थाना में गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. रोचक बात यह है कि इस तस्करी में छुरा थाने के ही दो आरक्षक शामिल है. जानकारी के अनुसार दोनों आरक्षक पहले भी 3 बार तस्करी को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने 2 अन्य आरोपी के साथ आरक्षकों को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्करी के दौरान आरक्षक पुलिस के वर्दी में थे. पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही थी. पुलिस आरक्षकों की मामले में संलिप्तता होने की सुचना एसपी को दी गई है. पुलिस की माने तो आरक्षक की पहले भी शिकायत मिल चुकी थी लेकिन उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं था. लेकिन अब मामले में रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद आरक्षक पर नारकोटिक्स एक्ट के अलावा विभागीय और अनुशासनहीनता की भी कार्रवाई की जाएगी.
The post फूट गया भांडा, पकड़ा गया गांजा.. गांजे तस्करी में दो आरक्षक शामिल.. पहले भी कई बार दे चुके अंजाम.. appeared first on FatafatNews.Com.