जगदलपुर।कोरोना संक्रमण पूरे देश में फैल रहा है। कोरोना महामारी से बचने अनेकों प्रयास किए जा रहे हंै। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बस्तर कलेक्टर ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए पूरे बस्तर जिले में दो दिन का कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। पूरे बस्तर जिले में 2 मई सुबह 6 बजे से 3 मई रात्रि 12 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की गई है। इस कर्फ्यू के दौरान अस्पताल व स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर पूरे बस्तर जिले में पूर्णत: कर्फ्यू लगाने का आदेश पारित किया है। साथ ही इस आदेश का उल्लंघन किये जाने पर विधि के अंतर्गत सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिया गया है।सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिये यहाँ क्लिक कीजिये और रहे देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरों से अपडेट
The post बस्तर में 48 घण्टे का पूर्ण लॉक डाउन,कलेक्टर ने जारी किया आदेश appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.