बालोद। लॉकडाउन के बीच सियादेवी मन्दिर से कुछ ही दूरी में खून से लथपथ महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौक पर पहुंची। यह घटना गुरुर थाना क्षेत्र का है, जहां सियादेवी मन्दिर से कुछ ही दूरी पर जंगल में अज्ञात महिला की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मृतका के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि सियादेवी का मंदिर प्रदेश के चुनिन्दा पर्यटन स्थलों में शामिल है, जहां साल भर में हजारों पर्यटक पहुंचते हैं।
The post बालोद : सियादेवी मंदिर के पास महिला की क्रूरता से हत्या appeared first on Chhattisgarh Times News.