दुबई। आईसीसी ने 2026 से 2031 तक होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए मेजबान देशों की घोषणा कर दी है। भारत को तीन बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। भारत 2026 में श्रीलंका के साथ टी-20 वर्ल्ड कप और 2031 में बांग्लादेश के साथ वनडे वर्ल्ड कप को-होस्ट करेगा। 2029 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी भारत में होगी। इसके साथ ही 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में ही खेला जाएगा। इससे पहले वर्ष 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भी भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ को-होस्ट किया था और टूर्नामेंट का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।
यहां होंगे आईसीसी के टूर्नामेंट्स
2024 टी 20 वर्ल्ड कप: यूएसए और वेस्टइंडीज
2025 चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान
2026 टी 20 वर्ल्ड कप: भारत और श्रीलंका
2027 वनडे वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका, जिंबाब्वे और नामीबिया
2028 टी 20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
2029 चैंपियंस ट्रॉफी: भारत
2030 टी 20 वर्ल्ड कप: इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड
2031 वनडे वर्ल्ड कप: भारत और बांग्लादेश