नई दिल्ली– लॉकडाउन की अवधि दो हफ्ते के लिए बढ़ी है। पूरे देश के जिलों को तीन जोन-रेड, ऑरेंज और ग्रीन में बांटा; ग्रीन जोन में प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियां शुरु हो सकेंगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर में 130 जिलों को रेड जोन, 284 को ऑरेंज जोन और 319 को ग्रीन जोन घोषित किया है. इन इलाकों में कोविड-19 मामलों की संख्या, मामलों के दोगुना होने की दर, जांच की क्षमता और निगरानी एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर इन्हें श्रेणीबद्ध किया गया है. ‘कंटेनमेंट ऑपरेशन’ के लिए जिलों के इस वर्गीकरण को राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा तीन मई से अपनाया जाएगा। तीन मई को लॉकडाउन का दूसरा चरण समाप्त हो रहा है. सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिये यहाँ क्लिक कीजिये और रहे देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरों से अपडेट
The post ब्रेकिंग : लॉकडाउन की अवधि दो हफ्ते के लिए बढ़ी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.