रायपुर 4 मई 2020। राजधानी में आज शाम एक दर्दनाक खबर सामने आयी है। यहां पर बाईक सवार पति-पत्नी सहित दुधमुंही बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गयी है। एक साथ एक परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर से इलाके में मातम पसर गया है। हादसा बाईक के डिवायडर में टकराजाने से हुआ है।
घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है। आज शाम रावाभाठा की ओर से रायपुर की ओर आ रही एक बाईक डिवाइडर में जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गयी और मासूम बच्ची बुरी तरह से घायल हो गयी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिये मरचुरी भेेज दिया गया है और घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालो को दे दी गयी है। मृत युवक का नाम नारंग और उसकी पत्नी का नाम हिमा साहू बताया जा रहा है।
The post ब्रेकिंग: 3 की मौत, दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटी की मौत, तेज रफ्तार बाईक डिवायडर से टकराई….. appeared first on NPG | A Complete News Website.