Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बड़ी प्रशासनिक सर्जरी.. 50 सीनियर IAS अफसरों को इधर से उधर किया गया …और गरमाई सूबे की सियासत, कांग्रेस ने कहा- आपदा के बीच ट्रांसफर उद्योग …भाजपा का जवाब- पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए!

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सरकार बनने के बाद अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की. देर रात जारी हुए आदेश में 50 सीनियर आईएएस (IAS) अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. कई विभागों के प्रमुख सचिव बदले गए हैं जबकि कुछ विभागों में अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों को भी बदला गया है.

आबकारी आयुक्त जैसे अहम पदों पर भी नए अधिकारियों की जमावट की गई है. चंबल संभाग के कमिश्नर को भी हटाया गया है जबकि शहडोल संभाग में नए कमिश्नर की नियुक्ति की गई है. बड़े फेरबदल में सीएम शिवराज के करीबी अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी गई है जबकि कुछ अधिकारियों को उनकी लापरवाही का खामियाजा उठाना पड़ा है.

आयुक्त सहकारिता एमके अग्रवाल को हटाया गया. चंबल के कमिश्नर रेनू तिवारी को भी हटाया गया. वह सामाजिक न्याय विभाग में आयुक्त बनाई गई. पी नरहरि को सचिव जनसंपर्क विभाग से हटाया गया. सुदामा पी खाड़े को आयुक्त जनसंपर्क बनाया गया. आबकारी आयुक्त राजेश बहुगुणा हटाए गए. राजीव चंद्र दुबे नए आबकारी आयुक्त होंगे. नरेश पाल कुमार शहडोल संभाग के नए कमिश्नर होंगे. छवि भारद्वाज को एनएचएम में मिशन संचालक बनाया गया.

तेजस्वी नायक एमडी मध्य प्रदेश जल निगम होंगे. पंकज राग प्रमुख सचिव संसदीय कार्य और खेल बनाए गए. अशोक शाह महिला बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव होंगे. कल्पना श्रीवास्तव प्रमुख सचिव उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण और संजय दुबे नगरी प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव पद से हटाए गए. संजय दुबे प्रमुख सचिव ऊर्जा होंगे. जेएन कंसोटिया अपर मुख्य सचिव पशुपालन विभाग होंगे. राजेश राजौरा को श्रम विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.

मलय श्रीवास्तव प्रमुख सचिव पीएचई होंगे. एम गोपाल रेड्डी अध्यक्ष राजस्व मंडल बने. आईसीपी केशरी उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास होंगे. नीरज मंडलोई प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी बनाए गए. अनुपम राजन प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग बनाए गए. अनुपम राजन जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव भी होंगे (अतिरिक्त प्रभार) संजय कुमार शुक्ला प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन और पल्लवी जैन गोविल को स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पद से हटा दिया गया है. पल्लवी जैन गोविल आदिम जाति कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव होंगी.

दीपाली रस्तोगी प्रमुख सचिव एमएसएमई. अमित राठौर प्रमुख सचिव वित्त विभाग और प्रतीक हजेला प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय विभाग होंगे. डीपी आहूजा प्रमुख सचिव जल संसाधन विभाग बने. नितेश कुमार व्यास प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास और फैज अहमद किदवई प्रमुख सचिव स्वास्थ्य बने.

एक साथ 50 आईएएस अधिकारियों के तबादलों से सूबे की सियासत गरमा गई है कांग्रेस ने बीजेपी और शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना महामारी की इस बड़ी आपदा के बीच भी सरकार ट्रांसफर उद्योग में लगी है. वहीं, बीजेपी ने इसका पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस को इस तरीके के आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

The post बड़ी प्रशासनिक सर्जरी.. 50 सीनियर IAS अफसरों को इधर से उधर किया गया …और गरमाई सूबे की सियासत, कांग्रेस ने कहा- आपदा के बीच ट्रांसफर उद्योग …भाजपा का जवाब- पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए! appeared first on FatafatNews.Com.

https://fatafatnews.com/india/major-administrative-surgery-50-senior-ias-officers-were-taken-from-here-and-the-politics-of-the-heathen-state-congress-said-transfer-industry-in-the-midst-of-disaster-bjps-answer-fi/151806/