भोपाल। भोपाल शहर के गांधीनगर इलाके में एक MSC की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना गांधीनगर इलाके के द्वारिका धाम की है जहां छात्रा ने रात में अपने माता-पिता के साथ खाना खाया और सुबह जब परिजन उसे जगाने के लिए पहुंचे तो वो फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस […]
The post ‘भगवान मुझे बुला रहे हैं..सॉरी मम्मी पापा’, लिखकर फांसी पर झूल गई MSC की स्टूडेंट appeared first on FatafatNews.Com.